MP: CM शिवराज की पहल पर मुन्नी बाई को मिला अपना हाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के 3.5 लाख हितग्राहियों को आवास के लिए स्वीकृत राशि की पहली किस्त प्रदान की थी। इसके लिए राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में भेजी थी। वहीं हितग्राही दिव्यांग मुन्नीबाई से बात करके उनको कृत्रिम हाथ लगवाने का और उनके इलाज का आदेश दिया था। आदेश के तुरंत बाद ही परिणाम सामने आया।
बता दें, छतरपुर जिले की ग्राम मऊसहानियां में रहने वाली मुन्नी बाई को सीएम की पहल पर शुक्रवार को कृतिम हाथ लगाया गया। दरअसल बीते दिनों मुन्नी बाई ने एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज से वर्चुअली चर्चा में अपने दिव्यांग होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर संदीप जी.आर. को महिला की चिकित्सकीय सहायता करने निर्देशित किया था।
सीएम के आदेश पर कलेक्टर ने चिकित्सकों के परीक्षण एवं परामर्श के अनुसार महिला को कृतिम हाथ लगवाने के लिए एक सहायक के साथ नारायण सेवा संस्थान उदयपुर भेजा,जहां महिला का परीक्षण किया गया और परीक्षण के बाद महिला को कृतिम हाथ लगाया गया।