MP CORONA UPDATE : थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 2612 मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2612 मरीज मिले हैं। 74 हजार 848 सैंपलों की जांच में यह मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर तीन फीसद रही। कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। वहीं, इंदौर, जबलपुर और बैतूल में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 26 हजार 179 हो गई है।
ग्रहमंत्री का आया बयान
मरोत्तम मिश्रा ने बताया कि- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,612 नए केस आए हैं जबकि 5,995 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.49% और रिकवरी रेट 95.40% है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 26,179 हैं और पिछले 24 घंटे में 74,819 टेस्ट हुए हैं।