कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया था। इसके बाद 1 फरवरी से ही स्कूलों को दोबारा रिओपन किया गया। इसी बीच 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाओं को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी, जिसका स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने समाधान कर दिया।
इंदर सिंह परमार का बयान
बता दें, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने निश्चित नियमित समय पर होंगी। इंदर सिंह परमार ने कहा कि – प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी।