बचपन गरीबी में गुजरा; रिटायरमेंट के बाद पूरी दौलत कर दी स्कूल को दान, एक शिक्षक की दिल छू लेने वाली कहानी
मध्यप्रदेश के पन्ना में एक सहायक शिक्षक ने अपने रिटायरमेंट पर मिलने वाली प्रोविडेंट फंड और ग्रेजुएटी की 40 लाख रुपए की राशि गरीब बच्चों के लिए स्कूल को दान कर दी।
बता दें, पन्ना जिले के संकुल केन्द्र रक्सेहा की प्राथमिक शाला खदिंया में विजय कुमार चंदसोरिया सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। रिटायरमेंट पर उन्होंने स्कूल के गरीब बच्चों की बेहतर शिक्षा और सुविधाओं के लिए अपने पीएफ की करीब 40 लाख रुपये की राशि को दान करने की घोषणा की। सहायक शिक्षक चंदसोरिया ने अपने पीएफ में से कभी पैसे नहीं निकाले, जिसके चलते उनके खाते में करीब 40 लाख रुपये जमा हो गए। उन्होंने पीएफ की पूरी राशि को बच्चों की शिक्षा के लिए दान करने का फैसला किया है।
जीना इसी का नाम है
शिक्षक विजय कुमार चंदसोरिया का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। एक गरीब परिवार में पैदा होने के बाद उन्होंने दूध बेचकर और रिक्शा चलाकर अपनी शिक्षा पूरी की। 1983 में वह रक्सेहा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हुए थे। अपने 39 साल के सेवाकाल में वो हमेशा बच्चों को अपनी सैलरी से कपड़े और उपहार दिलाया करते थे।