MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अलकायदा को दी चेतावनी, कहा- कुछ भी करने से पहले अंजाम सोच लें
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आतंकी संगठनों को चेतावनी दी है कि वह किसी भी गतिविधि को करने से पहले अपना अंजाम सोच ले। देश में अब मोदी और शाह की सरकार है।
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के चलते आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आतंकी गतिविधियां करने की चेतावनी दी है। आतंकियों पर नजर रखने वाली संस्था फ्लैश पॉइंट के संस्थापक इवैन कोलमैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “अलकायदा ने कहा है कि भगवा आतंकी दिल्ली-मुंबई व गुजरात में अपने अंत का इंतजार करें। हम उनकी हत्या करेंगे जिन्होंने पैगंबर का अपमान किया।” पाकिस्तानी तालिबान के बाद अलकायदा धमकी देने वाला दूसरा संगठन है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अलकायदा हो या कोई और संगठन, उनका फायदा इसी में है कि वे कायदे में रहें। देश में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार है और गृह मंत्री के रूप में अमित शाह बैठे हैं। देश में किसी भी तरह का आतंकवादी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।