MP CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 521 कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट 0.86% फीसद
मध्य प्रदेश अब तेजी से कोरोना वायरस वायरस के चक्रव्यूह को तोड़ता हुआ तेजी से रिकवर हो रहा है। बीते 24 घण्टे में मध्यप्रदेश 60 हजार 620 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें से 521 पॉजीटिव केस आये। एक्टिव मरीजों की बात करें तो वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 06 हजार 172 है। पॉजिटिविटी रेट- 1.23% से घटकर 0.86% ही गई है और1244 मरीज़ रिकवर हुए हैं जिससे रिकवरी रेट- 98.37 % पहुंच गई है।
एमपी कोविड वेक्सीनेशन अपडेट
- 15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,070,420
- 15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 2,219,764
- कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,831,041
- कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,249,806
- कुल टीकाकरण- 112,312,108