MP की बेटी बनी ईमानदारी की मिसाल ; रीना को रास्ते में मिला 7 लाख के गहनों से भरा बैग, पिता के साथ पहुंची थाने, बैग लौटाया
वाकई एमपी गजब है ! इसका उदाहरण रायसेन में देखने को मिला जब एक लडकी को रास्ते में 7 लाख का बैग मिला और लड़की का ईमान डगमगाए बिना वह पुलिस थाने पहुंची और जिसका बैग था उसको वापिस किया। बता दें, रायसेन में मजदूर की 13 साल की बेटी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली लड़की को उसके मां-बाप ने जो संस्कार दिए, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। 7 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग मिला तो उसने पिता के साथ थाने पहुंचकर यह बैग लौटा दिया। लोगों ने भी बिटिया का सम्मान किया।
51 हजार रुपए और कपड़े देकर हुआ बेटी का सम्मान
उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि सिलारी के रहने वाले मंगल सिंह अहिरवार की बेटी रीना शनिवार को स्कूल से घर लौट रही थी। अनघोरा रोड पर उसे बैग मिला। इसमें सोने के जेवर थे। वह बैग लेकर घर चली गई। देर रात पिता घर आए, तब बेटी ने उन्हें बैग के बारे में बताया। मंगल अगले दिन बेटी के साथ उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एमएल बड़कुर के पास पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बैग मिलने की सूचना दी। साथ ही बच्ची को थाने लेकर आए। सोमवार को सूचना के बाद जब बैग लेने परिवार आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर भी बैग लौटाने वाले को इनाम देने की घोषणा की। जब यह बैग नहीं मिला ताे इसकी जानकारी उदयपुरा थाने में भी दी गई। यशपाल परमार ने रीना को 51 हजार रुपए और कपड़े देकर धन्यवाद किया।