मध्यप्रदेश मेरा मंदिर ,जनता मेरी भगवान और पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। CM

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रवींद्र भवन से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक लाख से अधिक हितग्राहियों को वर्चुअली हितलाभ वितरित किया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों को 300 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया। साथ ही 2,695 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 70,000 आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम के मंच से सीएम शिवराज ने आवास योजना के कुछ हितग्राहियों को प्रतीकस्‍वरूप उनके नए घर की चाभी भी सौंपी साथ ही हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद किया तथा उनके जीवन में आए गुणात्मक परिवर्तन पर चर्चा की।।मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना इसलिए है, ताकि हर गरीब का पक्का मकान का सपना पूरा हो सके…आज मैं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ।कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा…हमने हजारों एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है, जिन पर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं…निःशुल्क राशन, मकान की व्यवस्था, उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन, बीमार के लिए आयुष्मान कार्ड, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी कोई कसर नहीं रहने देंगे।सबको रोटी मिले, इसलिए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो निःशुल्क राशन देने का काम कर रहे हैं।गरीब को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिले, इसके लिए हम दीनदयाल रसोई प्रारंभ कर रहे हैं… सभी बड़े शहरों में इसकी व्यवस्था की जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा मैं आज अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट को शुभकामनाएं देता हूं…पीएम आवास में आपने रिकॉर्ड स्थापित किए और भारत सरकार से 10 से ज्यादा पुरस्कार मध्यप्रदेश के शहरी विकास विभाग ने जीते। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से लाभान्वित हितग्राही धार जिले के श्री विष्णु कुमार एवं नरसिंहपुर निवासी श्रीमती लता धानी से वर्चुअली संवाद कर उन्हें नवीन आवास के लिए शुभकामनाएं दीं।मख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us