UPA ने टेलिकॉम सेक्टर को बर्बाद कर दिया था- केंद्रीय मंत्री

दिल्ली- 2G घोटाले का जिक्र आपने कई बार सुना होगा पर अब टेलिकॉम सेक्टर में मोदी सरकार के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने मनमोहन सरकार को घेरते हुए कहा कि UPA ने टेलिकॉम सेक्टर को बर्बाद कर दिया था। जिस तरह का टेलिकॉम सेक्टर अटल जी छोड़कर गए थे, उन्होंने घोर पूंजीवाद, 2G घोटालों की वजह से खत्म कर दिया था। प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल के बाद टेलिकॉम सेक्टर बढ़ रहा है और डिजिटल अर्थव्यवस्था की नींव बन गया है।
4G के बाद 5G आ गया हैं पर अब भी जनता को नेटवर्क प्रॉब्लम से एक दो होना ही पड़ता हैं। हालांकि कुछ वर्षों में इंटरनेट लोगो की जिंदगी में अनिवार्य अंग सा बनता जा रहा हैं जहां सोशल नेटवर्किंग साइट लोगों की दिनचर्या में शामिल हैं वही बैंकिंग और ऑफिस वर्क भी इंटरनेट पर आश्रित होता जा रहा हैं। इसलिए यह सेक्टर सरकार के लिए दिन व दिन चुनौतीपूर्ण होता जा रहा हैं क्योंकि सरकारी कामकाज के साथ बैंकिंग सेक्टर भी इसपर आश्रित हो गया है और इसमें सेंध लगाने वाले हैकर, साइबर क्राइम करने वाले भी बढ़ते जा रहे हैं मतलब टेक्नोलॉजी बढ़ तो रही हैं पर सुरक्षा के लिहाज से सरकार के लिए साइबर क्राइम को रोकना बड़ी चुनौती बनती दिख रही हैं।