मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासियों को जंगलों का मालिक बना दिया- केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जंबूरी मैदान, भोपाल में आयोजित ‘वन समितियों का सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। वन समितियों के सम्मेलन’ में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज ने पौधा भेंटकर किया।

केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह जी ने की CM शिवराज की जमकर ताऱीफ

सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवराज जी अब हमारे आदिवासियों को समृद्ध बनाने का काम कर रहे हैं। आदिवासियों के कल्याण के लिए शिवराज जी और उनकी टीम ने जो कदम उठाए हैं, वह पूरे देश में प्रेरणा बनेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश बनाया। हर गाँव में बिजली पहुँची, हर खेत में पानी पहुँचा। अब शिवराज जी आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण का कार्य कर रहे हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।आदिवासी समाज के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 घोषणाएँ की थी। मैं आनंद के साथ कह रहा हूँ कि सभी 17 घोषणाओं पर काम चालू हो गया है। मध्यप्रदेश सरकार ऐसी पहली राज्य सरकार है, जिसने आदिवासियों को जंगलों का मालिक बना दिया है। आज का दिन न केवल मध्यप्रदेश के, बल्कि समस्त देश के जनजातीय भाई-बहनों के लिए ऐतिहासिक दिन है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की पूरी टीम को शुभकामनाएँ देता हूँ।

गृहमंत्री ने एमपी की जनता को दी तीन बड़ी सौगात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश की जनता को तीन बड़ी सौगातें सौंपी हैं। पहली सौगात में मध्यप्रदेश के 26 जिलों के 827 वनग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। दूसरी तेंदू पत्ता तुड़वाई के अभी 250 रुपए प्रति 100 गड्डी दिए जाते थे, अब वह बढ़ाकर 300 रुपए प्रति 100 गड्डी किए जायेंगे। तीसरी सौगात में तेंदूपत्ता संग्रहण के बोनस की 67 करोड़ रूपए की राशि के वितरण के साथ ही इमारती लकड़ी आदि से होने वाली आय जो पहले पूरी तरह सरकार के पास जाती थी, अब उसका पाँचवां हिस्सा अर्थात 20 फ़ीसदी राशि वन समितियों को देने की व्यवस्था की गई है।केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने प्रदेश में काष्ठ और बाँस के लाभांश की 55 करोड़ रूपए की राशि के वितरण का कार्य प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को राशि प्रदान की।

देश की तरफ कोई उंगली उठाएगा तो, उसे छोड़ेंगे नहीं- सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने धारा 370 के बारे में बात करते हुए कहा कि देश सभी दिशाओं में विकास कर रहा है। धारा 370 के बारे में कितनी बातें कही जाती थी। यह हट गई तो खून खराबा हो जाएगा, आग लग जाएगी, उथल-पुथल मच जाएगी, लेकिन एक झटके में संसद में धारा 370 खत्म करने वाले हमारे नेता आए हैं। अरे खून की नदियां तो क्या, पत्ता भी नहीं हिला। आज कश्मीर में शांति है, नक्सलवाद पर नियंत्रण किया है, आतंकवाद पर लगाम लगाई है। अमित भाई का साफ कहना है कि “हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन, देश की तरफ कोई उंगली उठाएगा तो, उसे छोड़ेंगे नहीं”।

सीएम ने बताए राजस्व ग्राम में बदलने के फायदे

सीएम ने गृहमंत्री के फैसले का विस्तार करते हुए कहा कि वनग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने का को फैसला अमित भाई ने किया है। वनग्राम राजस्व ग्राम बन जाने से आपके पास जो जमीन है उनके खाते बनेंगे, किस्तबंदी होगी, खसरा नक्शा आपको प्राप्त होंगे, व्यवस्थित भू अभिलेख उपलब्ध होगा, जिसकी नकल कहीं से प्राप्त कर सकोगे, नामांतरण होगा, बंटवारा होगा। यह अभी तक होता ही नहीं था केवल नाम की जमीन थी, काम की थी नही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us