MP में शिक्षक भर्ती वर्ग-3 के पेपर के वायरल स्क्रीन शॉट का जानिए सच, कहीं शेयर कर आप फंस ना जाएं
मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। एमपी कांग्रेस व्यापमं को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। बता दें, एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें सीएम शिवराज के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम पर शिक्षक भर्ती वर्ग-3 का पेपर लीक करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि व्यापम घोटाले की नई खेप, मुख्यमंत्री निवास के OSD लक्ष्मण सिंह मरकाम के फ़ोन पर आया शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर। शिवराज जी, जब तक आप रहेंगे तब तक घोटाले होते रहेंगे, और तब तक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा।
कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर जो लक्ष्मण सिंह के नाम से तथाकथित स्क्रीनशॉट फैलाये जा रहे हैं वे भ्रामक साबित हो रहें हैं। एक बयान के अनुसार कांग्रेस इस मामले को व्यापम से जोड़कर बीजेपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। दरअसल, मामला यह है कि कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने 27 मार्च को एक ट्वीट कर दावा किया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया है। इस ट्वीट में केके मिश्रा ने एक वाट्सअप का स्क्रीन शाट्स भी शेयर किया है, साथ ही आनंद राय के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर भी यही फेक स्क्रीन शाट्स पोस्ट किया गया, जिसे एमपी कांग्रेस, दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा जैसे नेताओं ने शेयर किया।
इस मामले में केके मिश्रा और आनंद राय पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है।
जानिए क्या है मामले का सच
बता दें, अजाक थाना प्रभारी सीमा राय के मुताबिक चार इमली निवासी लक्ष्मण सिंह शासकीय अधिकारी हैं और वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अजाक थाने में शिकायत की और बताया कि प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मीडिया केके मिश्रा और एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद राय द्वारा सार्वजनिक रूप से प्ले कई महीनों से उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर गलत एवं भ्रमित पोस्ट डाली जा रही है। लक्ष्मण ने अपनी शिकायत में कहा कि मैंने इस प्रकार से किसी को मोबाइल से संदेश फोटो या स्क्रीनशॉट नहीं भेजा है। ऐसा करके यह दर्शाया जा रहा है कि मेरे द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षा पात्रता वर्ग-3 की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को लीक किया गया है। इसी तरह से केके मिश्रा ने भी इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर ऐसे ही स्क्रीन शॉट का पोस्ट डाला है एवं प्रश्न पत्रों को लीक करने का मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।
गृहमंत्री ने किया पलटवार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पलटवार करते हुए कहा कि लक्ष्मण सिंह दलित वर्ग से आते हैं। कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही है उसने हमेशा झूठा दिखावा किया है। एक दलित व्यक्ति का सीएम के OSD पद पर रहना कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रही है।
FIR पर जवाब देते हुृए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कूट रचित स्क्रीनशॉट दिखाकर सीधे मुख्यमंत्री के OSD पर कीचड़ उछालने का जो षड्यंत्र किया गया है, उसे लेकर FIR हुई है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई के तहत आगे बढ़ा जाएगा। आवेदन आता है तो जांच कराई जाएगी। पहले भी जांच हमारी सरकार ने ही की है। कांग्रेस ने हमेशा से ही कीचड़ उछाला है। एक भी बात कभी सच साबित नहीं हो पाई है।
मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- केवल अपने आप को सुर्खियों में बनाने के लिये कांग्रेस के प्रवक्ता बिना किसी तथ्य के आरोप लगाते हैं! यदि आप अपने अधिकार का दुरूपयोग करेंगे , तो किसी व्यक्ति को संविधान प्रदत्त यह अधिकार भी मिला है कि यदि उसके खिलाफ झूठा इलज़ाम लगाया जाये तो वह पुलिस में जाकर उसकी शिकायत करें।