अगर आप भी इस स्क्रीन शॉट को शेयर कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान, बुरे फंस सकते हैं आप
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज़ वायरल हो रही है अगर आप भी उस फेक न्यूज़ को शेयर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि फेक न्यूज शेयर करने के जुर्म में आप पर भी FIR हो सकती है। बता दें, एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था जिसमें सीएम शिवराज के ओएसडी पर शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के पेपर लीक करने का गंभीर आरोप लगाया है लेकिन अब सच्चाई बाहर निकल कर आई है। इस मामले में केके मिश्रा और आनंद राय पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है।
ये था ट्वीट
कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि व्यापम घोटाले की नई खेप, मुख्यमंत्री निवास के OSD लक्ष्मण सिंह मरकाम के फ़ोन पर आया शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर। शिवराज जी, जब तक आप रहेंगे तब तक घोटाले होते रहेंगे, और तब तक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा।
जानिए क्या है मामले का सच
बता दें, अजाक थाना प्रभारी सीमा राय के मुताबिक चार इमली निवासी लक्ष्मण सिंह शासकीय अधिकारी हैं और वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अजाक थाने में शिकायत की और बताया कि प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मीडिया केके मिश्रा और एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद राय द्वारा सार्वजनिक रूप से प्ले कई महीनों से उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर गलत एवं भ्रमित पोस्ट डाली जा रही है। लक्ष्मण ने अपनी शिकायत में कहा कि मैंने इस प्रकार से किसी को मोबाइल से संदेश फोटो या स्क्रीनशॉट नहीं भेजा है। ऐसा करके यह दर्शाया जा रहा है कि मेरे द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षा पात्रता वर्ग-3 की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को लीक किया गया है। इसी तरह से केके मिश्रा ने भी इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर ऐसे ही स्क्रीन शॉट का पोस्ट डाला है एवं प्रश्न पत्रों को लीक करने का मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।