यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय छात्रों से कहा है कि वे भारत लौट जाएं
यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका पहले ही कीव स्थित अपना दूतावास लवीव स्थानांतरित कर चुका है। अब यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भी एक एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय छात्रों से कहा है कि वे भारत लौट जाएं। साथ यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिक दूतावास के साथ संपर्क में रहें।
क्या है एडवाइजरी में
कीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि यूक्रेन में मौजूदा परिस्थितियों की अस्थिरता को देखते हुए यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिक, खासकर छात्र, जिनका रुकना जरूरी नहीं है, वे अस्थायी रूप से देश छोड़ दें। भारतीय नागरिकों को भी सलाह दी जाती है कि गैर-जरूरी कारणों से यूक्रेन की यात्रा करने से बचें। भारतीय नागरिकों से विनती है कि दूतावास को यूक्रेन में अपनी स्थिति के बारे में जानकारी देते रहें ताकि जरूरत पड़ने पर दूतावास उन तक पहुंचने में सक्षम रहे। भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दूतावास सामान्य रूप से अपना संचालन जारी रखेगा। रूसी हमले के खतरे को देखते हुए अमेरिका भी अपने दूतावास को कीव से हटाकर यूक्रेन के पश्चिमी शहर लवीव ले जा रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि रूसी हमले के डर के चलते वॉशिंगटन ने दूतावास को हटाने का फैसला लिया है।