श्योपुर में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों के घर तोड़े, फसल की बर्बाद
श्योपुर में 15 साल की नाबालिक से गैंगरेप की घटना के बाद वारदात करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की बड़ी कार्यवाही की तो वहीं, दूसरी ओर तीनों आरोपियों की सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए पैदा की फसल पर भी सरकारी JCB चलाते हुए फसल नष्ट करने की भी बड़ी कार्यवाही की गई।
बता दें, श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश के बाद SDM लोकेश सरल ने तहसीलदार संजय जैन के साथ आरोपियों के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए बनाये गए घरों पर जेसीबी चलाते हुए आरोपियों के घरों को जमींदोज करने की कार्यवाही की। आरोपियों के घरों को तोड़ने के दौरान राजस्व विभाग के अफसरों के साथ ASP पी एल कुर्वे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। कार्यवाही का विरोध करने के लिए आरोपियों के परिजनों ने पहले विरोध करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की सख्ती को देखते हुए एक नहीं चल सकी।