होली के 1 दिन पहले एक शख्स को संजय दत्त की खलनायक स्टाइल महंगी पड़ गई। बता दें, मध्यप्रदेश के इंदौर में होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत एक शख्स ने नाचते-नाचते खुद के सीने में चाकू मार लिया। जब साथ में नाच रहे लोगों ने उसे देखा तो तुरंत निजी अस्पताल में ले गए जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दरअसल, बाणगंगा पुलिस ने बताया कि गोपाल नामक युवक अपने दोस्त और परिवार के लोगों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था और सभी दोस्तों ने शराब पी रखी थी। तभी नाचते हुए उस युवक ने अपने हाथ में चाकू ले रखा था जिससे वह अपने सीने पर मरने लगा। चाकू शख्स के अंदर गहराई तक चला गया जिसके बाद सीने से खून बहने लगा तभी आसपास के दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।