Bairasiya के 11 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान
- भोपाल बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने जारी की सूची।
- प्रदेश स्तरीय अपील समिति का हुआ गठन
भोपाल। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी अब महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी करने में जुट गई है। जावरा, उमरिया के बाद अब बीजेपी ने बैरसिया ग्रामीण क्षेत्र के पार्षद पद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
बीजेपी भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई ने बैरसिया से 11 पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 11 में से 5 महिला उम्मीदवार है जिन पर बीजेपी ने भरोसा जताते हुए उन्हें जनता की सेवा, वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतारा है। अब जल्द ही यह उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुटेंगे।
अपील समिति की हुई घोषणा
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीन सदस्यीय अपील समिति गठित की है। भगवानदास सबनानी, बंशीलाल गुर्जर और विनोद गोटिया को प्रदेश स्तरीय अपील समिति में स्थान मिला है।