साधना सिंह मानहानि केस में Congress नेता अजय सिंह को कोर्ट ने सुनाई सजा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह के मानहानी केस में दोषी ठहराया है। बता दें, कोर्ट ने अजय सिंह को कोर्ट उठने तक खड़े होने की सजा और 10 हजार रुपय की क्षतिपूर्ति के रुप में देने का आदेश दिया है।
दरअसल आप को बता दें की 9 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था 9 मई 2013 को सागर मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साधना सिंह पर कई आपत्तीजनक बयान दिए थे। 4 जून 2013 को खरगोन में अजय सिंह ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि सीएम हाउस में नोट गिनने की मशीन लगी हुई है। इस बयान के बाद शिवराज और उनकी पत्नी ने अजय सिंह के खिलाफ कोर्ट में एक करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। 10 अक्टूबर 2013 जिला अदालत ने अजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।