8 मई से शुरू होगी लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना- CM शिवराज
मध्यप्रदेश में 2 मई से शुरू होने जा रही लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना अब 8 मई से लागू होगी। इसकी वजह है कि इसमें पहले की तुलना में और भी ज्यादा सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। बता दें, सीएम शिवराज ने यह बात शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की 42 लाख बेटियां जुड़ी हैं। अब उन परिवारों से मोर्चा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करें और उन्हें संगठन से जोड़ें। सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को राजनीतिक तौर पर सशक्त किया। नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण हमारी सरकार ने किया।
सीएम ने कहा महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है। समूह की बहनें यूनिफार्म बनाने से लेकर रेडी टू ईट फूड बना रही हैं। इसके अलावा अनेक उत्पाद बनाकर देश-विदेश में भी निर्यात कर रही हैं। इनका तेजी से आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है। मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई, तो उसके बाद से प्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति पैदा होने लगी। समाज का दृष्टिकोण बदला और अब बेटियों के जन्म का स्वागत होने लगा है।