बदमाशों द्वारा ब्लेड से हमले के बाद घायल सीमा सोलंकी के घर पहुंचे CM शिवराज, 1 लाख रुपये दिए, उपचार का खर्चा राज्य शासन उठाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवाजी नगर स्थित घायल सीमा सोलंकी के निवास जाकर भेंट की और स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। कल एक घटना में सीमा पर कुछ बदमाशों द्वारा ब्लेड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। सीएम ने घायल महिला को एक लाख रुपए की राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा सीमा आपका साहस सराहनीय है। उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से उनका मुकाबला किया। राज्य शासन के खर्च पर सीमा का उपचार करवाया जाएगा। अन्याय का प्रतिकार करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम है इस नाते सीमा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक भी है उसके बेटा और बेटी पढ़ते हैं।
सीएम ने आगे कहा कि उनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं लेकिन उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिए गए हैं मुख्यमंत्री चौहान ने सीमा के पति और अन्य परिजन से भी बातचीत की। बैठक में बताया गया बादशाह बेग सहित तीनो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।