CM शिवराज पहुंचे अपने गांव जैत, ग्रामीणों से पूछा उनका हाल-चाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत का भ्रमण कर ग्रामीणों को गाँव के जन्मदिन और ग्रामसभा में सम्मलित होने का न्यौता दिया। ग्राम जैत की गलियों को लीप-पोतकर और फूलों से सजाया गया था। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी।मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीणों से उनके सुख-दुख की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण सड़कों और नाले का पानी रोकने के लिए निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने गृह ग्राम जैत और समस्त प्रदेशवासियों का अतुलनीय प्रेम एवं आत्मीयता ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है, इनका यही प्रेम और विश्वास मुझे प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के लिए सतत् कार्य करने की ऊर्जा देता है। आप सबके इस अपार स्नेह और अपनत्व के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
सीएम ने विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया व ग्रामवासियों से भेंट की
बता दें मंदिर में पूजा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र समेत विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया व ग्रामवासियों से भेंट की। वही सीएम चौहान ने ‘गौरव दिवस’ और ग्राम के विकास पर चर्चा हेतु रखी गई ग्रामसभा में सम्मिलित होने के लिए सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित किया।
सीएम बोले – प्रदेश के हर गांव में मनेगा गौरव दिवस
बता दें आज से जैत ग्राम से सीएम गांव के जन्मदिन मनाने की शुरुआत करेंगे। नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में गौरव दिवस मनाना है, जिसमें जनप्रतिनिधि व ग्रामीण ग्राम सभा करने के साथ ही विकास कार्यो की मानीटरिंग करेंगे।