छत्तीसगढ़ मेरे हृदय का टुकड़ा है, Bhupesh Baghel ने इसे तबाह कर दिया- CM शिवराज

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा पहुंचे। वहां साल्हेवारा, विधानसभा खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा आयोजित जनसभा में आम जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ से हमारे भावनात्मक रिश्ते हैं, छोटे भाई-बड़े भाई की तरह हैं, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ । मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आपसी रिश्तों की मिसाल पेश करने के बाद सीएम भूपेश बघेल पर भी जमकर तंज कसा।

क्रेडेबल से करप्शन तक आ गया छत्तीसगढ़ -सीएम

सीएम भूपेश बघेल को घेरे में लेते हुइ सीएम शिवराज ने कहा कि जब रमन सिंह जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे, तब राज्य क्रेडेबल ग्रोथ के लिए जाना जाता था। लेकिन जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने, तो छत्तीसगढ़ करप्शन की ग्रोथ के लिए जाना जाने लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 5 किलो राशन गरीबों को भेजते हैं, मैं मध्यप्रदेश में 5 किलो राशन अलग से देता हूँ। लेकिन भूपेश जी तो गरीबों का 5 किलो राशन खा जाते हैं। भूपेश जी गरीबों का राशन खाओगे तो जनता की बददुआ तुम्हें बर्बाद कर देगी। भूपेश बघेल गरीबों का राशन भी खा गए और गरीबों के मकान भी खा गए।

CM शिवराज ने भूपेश बघेल को लिया आड़े हाथ

सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले दो साल में मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। हमने तय किया था कि हम अमीरों से टैक्स लेंगे और गरीबों को उससे सुविधायें देंगे ! केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में से 60% देती है, 40% राशि राज्य सरकार को देना होती है। भूपेश बघेल ने ये 40% राशि दी ही नहीं। ये अकेले ही खा गए! रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार का इंतजाम गरीबों और किसानों का हक है। मैं भी मामा इसलिए हूँ क्योंकि मैं बेटे-बेटियों की पढ़ाई फ्री में करवाता हूँ। भूपेश बघेल ने न तो किसी को पढ़ाया और न ही किसी की फीस भरवाई।

भूपेश बघेल विकास को खा गया है- सीएम

भूपेश बघेल की कमियां गिनाते हुए सीएम बोले कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी ने मेहनत की लेकिन भूपेश जी ने किसी को चिकित्सकीय सुविधा नहीं दी। पहले काँग्रेसियों ने वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया कि ये मत लगवाना। लेकिन अकेले में चुपके से खुद लगवा के ले आए। ये तो जिंदा ही इस वैक्सीन के कारण हैं। मैं गरीब बहनों के खाते में रु. 1,000 रुपये डालता हूँ जिससे पोषण मिलता रहे। लेकिन भूपेश जी तो खुद ही खाने में लगे रहते हैं, ये किसी को क्या देंगे! भूपेश बघेल विकास को खा गया। इसको एक ही काम है कि डॉ. रमन सिंह को पकड़ लो! क्योंकि इसके सपनों में भी डॉ. रमन सिंह आते हैं।

बेरोजगारी भत्ता का वादा करके ठेंगा बता दिया

सीएम ने मंच से कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि युवाओं को रु. 2,500 का बेरोजगारी भत्ता देंगे। लेकिन बाद में सभी को ठेंगा बता दिया। हमने मध्यप्रदेश में एक लाख भर्तियाँ चालू कर दी हैं। हम हर महीने रोजगार दिवस मनाते हैं, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिलवाया जाता है।

सनातन संस्कृति को कुचला तो जनता माफ नहीं करेगी- सीएम

भूपेश बघेल की तुलना कमलनाथ से करते हुए सीएम बोले कि जिस तरह कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में कर्जमाफ़ी के नाम पर झूठ बोला, उसी तरह भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ छल किया! आजकल भूपेश बघेल वोट मांगने आते हैं और कहते हैं कि जिला बना दूंगा! वो तो कहते हैं कि आसमान से तारे तोड़ लाऊंगा। मैं पूछता हूँ, पिछले 3 साल में तुमने क्यों नहीं किया! भूपेश बघेल सनातन संस्कृति को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। यह श्रीराम का देश है, छत्तीसगढ़ की जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी। इस संस्कृति को आजतक कोई नहीं कुचल पाया!

माफियाओं से कलेक्टर, कलेक्शन करता है

भूपेश सरकार पर धावा बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा किछत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल शुरू हो गया है। हमने मध्यप्रदेश में कानून बनाया है, जिससे लालच देकर कोई धर्मांतरण नहीं कर सकता छत्तीसगढ़ में शराब माफिया, रेत माफिया और कोयला माफिया पनप रहे हैं। भूपेश बघेल ने कलेक्टर और एसपी के रेट तय कर दिए हैं। यहाँ कलेक्टर कलेक्शन करता है। मध्यप्रदेश में माफिया को मैं कुचल के रख देता हूँ। केवल जेल नहीं भेजता हूँ, बदमाशों को माटी में मिला देता हूँ। वहाँ भारतीय जनता पार्टी का राज है!

अब तो दो ही बचे हैं, राजस्थान और छत्तीसगढ़!

कांग्रेस की दुर्दशा बताते हुए सीएम ने कहा किछत्तीसगढ़ में जनता का धन लूटा जा रहा है और दिल्ली में भेजा जा रहा है! एक बाबा थे, जिनके साथ ढाई साल का समझौता हुआ था। भूपेश ने बोला कि पहले वो बनेंगे! भूपेश वाले बोलते हैं कि भूपेश अड़ा! बाबा वाले बोलते हैं कि बाबा डोला! भूपेश अगर गड़बड़ नहीं रोकी, तो जनता तेरे सिंहासन को नेस्तनाबूद कर देगी! जनता को जरूरत पड़ी छत्तीसगढ़ में और भूपेश जी घूम रहे उत्तरप्रदेश में! कांग्रेस को सीट मिली दो! अब तो दो ही बचे हैं, राजस्थान और छत्तीसगढ़!

लबरा मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ी में धावा बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बाबा ने तय कर लिया है कि हम तो डूबे यहीं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे! भूपेश भी घूम रहे हैं, कहते हैं हमको बचा लो! भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने घोषणापत्र जारी किया है! भूपेश आएगा, साड़ी लाएगा, दारू-पैसा बाँटेगा! हमें उसके जाल में नहीं फँसना है, मामा आपसे यही कहने आया है। कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए, उसे सही राह पर लाने के लिए आप संकल्प लीजिए कि भाजपा को ही अपना आशीर्वाद देंगे। भूपेश बघेल के रहते हुए आप सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट नहीं आ सकती। ये तो लबरा हैं!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us