भोपाल से BJP की Mayor प्रत्याशी मालती राय ने शुरू किया जनसंपर्क, विधायक और मंत्री भी रहे साथ
- खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन कर कार्यकर्ताओं के साथ भानपुर मंडल से शुरू किया जनसंपर्क
- मालती राय ने चुनाव जीतकर जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का किया दावा
भोपाल। बीजेपी के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही अब प्रत्याशी लोगों से जनसंपर्क करने में जुट गए हैं। भोपाल से बीजेपी की महापौर प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी पार्टी एकजुट है। पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता उन्हें जिताने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। अब मालती राय घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील करेंगी।
मंगलवार सुबह महापौर प्रत्याशी मालती राय ने छोला रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन कर अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया। भानपुर मंडल से शुरू हुए उनके जनसंपर्क अभियान में मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्षद प्रत्याशी भी रहे साथ
मंदिर में दर्शन करने के बाद मालती राय ने करोंद मंडल से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी कृष्ण कांत राय, शकुन लोधी, विकास पटेल मौजूद रहे। सभी ने जनता से चुनाव में आशीर्वाद के तौर पर उन्हें वोट देने की अपील की।
हमें मिलेगा जनता का आशीर्वाद: मालती राय
मालती राय ने कहा कि खेड़ापति सरकार का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर बीजेपी को जिताने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम करेगा। हमें जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा।