पूर्व CM कमलनाथ कल मुम्बई के लिए होंगे रवाना, कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र मामला सुलझाने की सौंपी जिम्मेदारी
महाराष्ट्र में डैमेज कंट्रोल के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल सुबह मुम्बई के लिए रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार दिल्ली से कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र मामले को सुलझाने के लिए कमलनाथ को जिम्मेदारी सौंपी है। इस खबर के वायरल होते ही लोगों की टिप्पणियों ने आग पकड़ी हुई हैं कोई कह रहा है सही निर्णय तो कोई कह रहा है जो मध्यप्रदेश में अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो महाराष्ट उद्धव सरकार बचाने जा रहे हैं।
बता दें, महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर होने वाला है, उद्धव सरकार खतरे में आने वाली है। बता दें, पहले राज्यसभा, MLC चुनाव में शिवसेना को झटका लगने के बाद अब शिवसेना में बग़ावत से महाराष्ट्र सरकार पर संकट मंडरा रहा है। बड़ी खबर यह है कि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे, अपने बेटे संसद श्रीकांत शिंदे और 25 विधायकों के साथ गुजरात में हैं। बड़ा उलटफेर ये हो सकता है कि अगर 13 विधायक बागी हुए, तो सरकार गिरेगी। जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे CM उद्धव ठाकरे का भी फोन नहीं उठा रहे। अब सभी विधायक मीडिया के सामने बड़ी घोषणा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन से शिंदे और विधायकों के साथ सीएम उद्धव का संपर्क नहीं है।