BJP ने पूरे देश में छिड़का मिट्टी का तेल- Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने लंदन के एक कार्यक्रम में बयान दिया है। उनके बयान के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। दरअसल, राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, बीजेपी ने पूरे देश में मिट्टी का तेल छिड़क दिया है और सिर्फ एक चिंगारी से मुसीबत बढ़ सकती है।
दरअसल, लंदन में एक कार्यक्रम में कांफ्रेस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है। बीजेपी ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है। आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। मुझे लगता है कि यह विपक्ष की भी जिम्मेदारी है, खासकर कांग्रेस की जो लोगों, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है। हमें इस तापमान को कम करने की जरूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं।
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, राहुल गांधी देश का अपमान क्यों कर रहे हैं? मिट्टी का तेल तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है। उन्होंने 1984 के कत्लेआम को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा। वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के बयान को आपराधिक साजिश बताते हुए राहुलं गांधी पर निशान साधा है।