Congress पर जमकर बरसे CM शिवराज, बोले- कहा था OBC के आरक्षण के साथ ही MP में चुनाव कराएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित पिछड़ा वर्ग समाज के आभार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेतागण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में भाषण के दौरान सीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण ना मिले इसे लेकर याचिका दायर करने वाले वकील सारे कांग्रेसी थे।
सीएम ने कहा कि आज अगर कोई पूछे 16 साल के मुख्यमंत्री काल में सबसे बड़ा काम कहूंगा कि हम ओबोसी आरक्षण के साथ चुनाव करवा पाएं, सचमुच में बहुत बड़ा काम हुआ है। मैंने विधानसभा में संकल्प लिया था ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव हो। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि और कमलनाथ जी आपका विचार ओबीसी विरोध ही रहा है, इतिहास उठाकर देख लीजिए आज कांग्रेस आरोप लगा रही है, बंद का आह्वान कर रही है। कमलनाथ जी को मैं बताना चाहता हूँ अगर कोई साथ देगा तो उसके साथ, कोई साथ नहीं देगा तो उसके बिना, अगर कोई विरोध करेगा तो उसके बावजूद हम ओबीसी को आरक्षण के साथ ही मध्यप्रदेश में चुनाव कराएंगे।
सीएम ने कांग्रेस के इतिहास की गिनाई गलतियां
सीएम ने याद दिलाते हुए कहा कि 1952 हो, 1957 हो, या 1962 हो कॉंग्रेस तब जीतती रही है और यही 67 हो या 72 कभी ओबीसी आरक्षण के बारे में नहीं सोचा। कभी रिपोर्ट बनी, एक नहीं अनेकों रिपोर्ट आती रही कांग्रेस ने कभी ओबीसी को आरक्षण देने पर विचार नहीं किया। कांग्रेस ने केवल वोट बैंक की राजनीति की है। इन्होंने सरकार बनाने के लिए 27 परसेंट आरक्षण देने का ऐलान कर दिया। 10 मार्च को कोर्ट चले गए, स्टे हो गया लेकिन इसके बाद कमलनाथ सुप्रीम कोर्ट भी नहीं गए, ना याचिका दायर की।
कांग्रेस ने सिर्फ दिखावा ही किया- सीएम
सीएम ने कहा अगर पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का काम किया है तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है, कांग्रेस ने कभी नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर इस लड़ाई को लड़ने का काम कर रही है कांग्रेस ने सिर्फ दिखावा ही किया है। हम जितने भी प्रयास कर सकते थे, हमने हर संभव कदम उठाने के प्रयास किए। मुझे गर्व है कि हमने गौरीशंकर बिसेन जी की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया। आयोग गांव-गांव घूमा रिपोर्ट तैयार की ओर केवल आयोग ही नहीं, पूरी सरकार हमने इस काम में लगा दी थी। हमारी टीम ने दिन रात काम किया और निकायवार रिपोर्ट सौंपी।
क्यो सीएम ने विदेश यात्रा की कैंसिल
सीएम ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा बताते हुए कहा कि मैं निवेशकों से मिलने के लिए विदेश जाने वाला था। मैंने सब कैंसिल किया और संकल्प लिया कि ओबीसी वर्ग को न्याय दिलाएंगे। देश की आजादी के बाद से दशकों तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा। काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट पर भी कभी कार्यवाही नहीं की।
कांग्रेस ने सिर्फ बंटाधार किया
सीएम बोले कि कांग्रेस कह रही है कि आरक्षण इतना होना था, उतना होना था। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि तुम लोगों ने तो एक परसेंट भी आरक्षण नहीं दिया। आज तक केवल बंटाधार किया। ऐसे लग रहा है जैसे खिसियानी बिल्लियां खंबे नोच रही हैं। भारतीय जनता पार्टी का मूल है सबको न्याय देते हुए सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ते जाना। आज मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं, आनंद से भरा हुआ हूं। सचमुच में आज मन आनंद से भरा हुआ है मैं उसकी कल्पना नहीं कर सकता। झूठ फैलने की कोशिश हो रही है, एक नहीं अनेको षड्यंत्र चल रहे हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र पर हम काम करते हैं। हम देश को जोड़ने का काम करते हैं। भाजपा सबकी भलाई के लिए कम कर रही है।