बड़ी खबर : WWE रेसलर ग्रेट खली ने थामा भाजपा का दामन
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले WWE पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। द ग्रेट खली को गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इससे पहले पिछले साल ग्रेट खली और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद ही द ग्रेट खली ने भारतीय जनता पार्टी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी देश में विकास के कार्य कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐसे नेता है। जो हमारे देश को और आगे लेकर जा सकते हैं।