बड़ी खबर : पेशावर की मस्जिद में बड़ा धमाका; 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान के शहर पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद सज्जाद खान ने बताया- हम आपात स्थिति में हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। हम धमाके की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह एक आत्मघाती हमला लग रहा था।’
हमले पर बोले इमरान
वहीं. प्रधानमंत्री इमरान खान ने मस्जिद पर घातक हमले की निंदा की और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।