कार की Gas kit में उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे भोपाल, 2 आरोपी गिरफ्तार
- उड़ीसा, जगदलपुर से लाए थे गांजे की खेप
- आरोपियों ने कार की गैस किट में छुपा रखा था 23 किलो गांजा
भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने गांजे की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कार की गैस किट कटवाकर उसमें 23 किलो गांजा छुपा रखा था। आरोपी उडीसा, जगदलपुर से गांजे की खेप भोपाल में बेचने के लिए लेकर आए थे।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागसेवनिया स्थित सागर पब्लिक स्कूल के समीप 2 व्यक्ति भारी मात्रा में गांजे की खेप बेचने की फिराक में घूम रहे हैं । पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार दो युवकों को रोका और तलाशी ली तो कार की गैस किट से 2 लाख रूपए कीमत का गांजा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान देवास निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र सिसोदिया और शाजापुर निवासी 42 वर्षीय मान सिंह मेवाड़ा के रूप में हुई। दोनों आरोपी उड़ीसा, जगदलपुर से गांजा भोपाल में बेचने के लिए लेकर आए थे। पुलिस इनके रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।