रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए आज से 3 नई ट्रेनें हुईं शुरू, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी
भोपाल से रीवा के बीच रेल यात्रियों के आवागमन के लिए रेलवे ने नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू हो गई हैं। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति से चलकर रीवा तक के लिए, ट्रेन नंबर 02196 रीवा से चलकर रानी कमलापति तक आने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा ट्रेन नंबर 05713 जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा का शुभारंभ किया।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिखाई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और डीआरएम सौरभ बंधोपाध्याय मौजूद थे।