आज के औरंगजेब हैं अखिलेश यादव- यूपी में बोले CM शिवराज, UP का तेजी से विकास कर रही मोदी- योगी की डबल इंजन सरकार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तरप्रदेश के देवरिया और अंबेडकरनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे है। जहां उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया और BABAका मतलब भी बताया। जनसभा में सीएम शिवराज ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के साढ़े 8 करोड़ भाई बहनों की ओर से आप सब के लिए शुभकामनाएं लाया हूं। आप सब सुखी हों, आप सबका कल्याण हो। आप सबका कल्याण प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं, आप सब अच्छी तरह जानते है।
शक्तिशाली भारत का निर्माण
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली, वैभवशाली, सम्पन्न और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। पहले पिद्दी-पिद्दी से देश हमें डराते थे, लेकिन आज किसी देश की हिम्मत हम पर आँख उठाने की नहीं होती। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कहते हैं, One Sun, World, One Grid and One Narendra Modi!
मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सीमाएँ सुरक्षित हुई हैं और आतंक का खात्मा हुआ है। मोदी जी ने हमें एयर कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी और रेल कनेक्टिविटी दी है। यह मोदी जी के कारण हुआ है। डबल इंजन की सरकार में देश के साथ उत्तरप्रदेश का सम्पूर्ण विकास हो रहा है, अगर मोदीजी और योगी जी न होते तो राम मंदिर नहीं बन पाता।
सपा के राज में अन्याय और अत्याचार था
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की उत्तरप्रदेश की धरती पर सपा के राज में आतंकी ग़दर मचाते हुए घूमते थे। चारों तरफ अन्याय था, पाप और अत्याचार था, अधर्म और आतंक को आश्रय था, भगवान की कृपा से मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने और योगी जी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था जब-जब धरती पर पाप और अत्याचार बढ़ेगा, तब-तब मैं धर्म की स्थापना और अधर्म का नाश करने आता रहूँगा। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केंद्र में और श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तरप्रदेश में आये हैं । 5 साल में योगी जी के नेतृत्व में आज उत्तरप्रदेश की धरती पर गुंडे बदमाश भागते फिर रहे हैं, आतंक का सर्वनाश कर दिया, आतंक फैलाने वाले जनता का हितों का शोषण करने वाले अधिकतर तो जेल में हैं, बाकी पनाह मांग रहे हैं। मैं योगी जी को धन्यवाद देता हूँ।
सपाई दंगाई हैं
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि अखिलेश यादव को जवाब देना होगा कि अहमदाबाद बम कांड में फांसी की सजा सुनाए गए आतंकी मोहम्मद सैफ से सपा का क्या संबंध है? क्या उसके पिता सपा के नेता नहीं हैं, अखिलेश यादव को जवाब देना होगा, आखिर दंगाइयों, आतंकियों और माफियाओं से सपा के ही संबंध क्यों निकल कर सामने आते हैं। आखिर सपा की सरकार के दौरान ही उत्तर प्रदेश में ज्यादा दंगे क्यों हुए। अखिलेश यादव को ऐसे सवालों का जवाब देना ही होगा।
आज के औरंगजेब हैं अखिलेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानअखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं। जो बाप का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा, यह मैं नहीं कहता, यह तो उनके पिता मुलायम सिंह यादव जी ही कहते हैं कि जो बाप का नहीं हुआ, आपका क्या होगा।मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार तेजी से UP में विकास कर रही है। जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार तेजी से उत्तर प्रदेश में विकास कर रही है। 2013 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 7वें स्थान पर थी, आज दूसरे स्थान पर है। 40 लाख घरों का निर्माण हमारी डबल इंजन की सरकार ने किया है।
CM शिवराज ने बताया बाबा का मतलब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव तुम योगी आदित्यनाथ को क्या जानो, अखिलेश यादव कहते है बाबा जी, मैं तुम्हें BABA का मतलब बताता हूँ:
B – Brave निडर, साहसी, बाहुबलियों और माफियाओं को नेस्तनाबूद करने वाले, आतंक को समाप्त करने वाला।
A – Active हमारे बाबा कभी चुप नही बैठते दिन और रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं, हमेशा सक्रिय।
B – Brilliant बहुत बुद्धिमान, कुशाग्रबुद्धि, बुद्धिमान, फटाफट फैसले लेते हैं और गड़बड़ करने वालों को बुलडोज़र से नेस्तनाबूद कर देते हैं।
A – Attentive उत्तरप्रदेश के रखवाले, माफियाओं से जनता की रक्षा करने वाले
ये हैं हमारे बाबा!
कांग्रेस में अब कोई दम नहीं बचा, एक-दूसरे को ही निपटाने का खेल जारी है
वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि, कांग्रेस में अब कोई दम बचा ही नहीं है, वहां तो एक-दूसरे को ही निपटाने का खेल चल रहा है। ऐसी पार्टी प्रदेश का क्या भला कर सकती है। आगे सीएम ने कहा कि सपा और बसपा के राज में उत्तर प्रदेश में गड्ढों में सड़क थी या सड़कों में गड्ढे, यह पता ही नहीं चलता था, मोदी जी और योगी जी की सरकार में सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। सिंगल लेन सड़कें, डबल लेन हो गई।