प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता इंदौर निवासी मास्टर अवि शर्मा,अनूपपुर की बनिता दास और हरदा के अनुज जैन से संवादकर उन्हें प्रोत्साहित किया। यह बातचीत बड़े ही रोचक अंदाज में हुई, इस दौरान प्रधानमंत्री भी बच्चों से हंसी मजाक करते दिखे।
इंदौर के अवि शर्मा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने करीब 7 मिनट तक बातचीत की, अवि शर्मा ने बताया कि वह रामायण से प्रभावित हैं, और भगवान राम को अपना आदर्श मानते हैं। जब पीएम ने उनसे पूछा कि वह रामायण के इतने नजदीक कैसे आय़े, तब इंदौर निवासी अवि ने बताया कि लॉकडाउन में केन्द्र सरकार ने जो दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण किया था, तब उन्होंने पूरी रामायण देखी औऱ वह प्रभावित हो गये। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को अवि ने रामायण के कुछ दोहे भी सुनाए।
पीएम ने की मध्यप्रदेश के बच्चों की तारीफ
इंदौर निवासी अवि शर्मा से बातचीत करते हुए पीएम मोदी बड़े प्रभावित हुए उन्होंने इस दौरान कहा कि क्या मध्यप्रदेश के पानी में ही ऐसी कोई विशेषता है जो यहां बच्चे विद्वान तैयार होते हैं।