एमपी की सियासत इन दिनों अलग लेविल पर है। विपक्ष में बैठे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ कभी पत्रकारों पर भड़क उठते हैं तो कभी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय भी पत्रकारों पर भड़कते नज़र आते हैं। बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्गी का गुस्सा पत्रकार के सवाल पर फूटा जिसके बाद उनकी ये वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है।
दरअसल जब दिग्विजय और कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैठते हैं तब एक पत्रकार उनसे सवाल करता है जिससे दिग्विजय भड़क जाते हैं पत्रकार पूछता है कि- आप इतने दिनों से चिट्ठी लिख रहे थे लेकिन आपको 10min का समय दिया तो दिग्विजय इस बार से भड़क गए और पत्रकार से बोले आपको क्या आपत्ति है। पहले कमलनाथ का गुस्सा मीडिया पर फूटा था और अब दिग्विजय भी अपना आपा खोते नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि कमलनाथ और सीएम शिवराज शुक्रवार को स्टेट हैंगर पर मिले थे और अब दिग्विजय से नहीं बल्कि कमलनाथ से Cm शिवराज मिलेंगे। अब मुद्दा ये है कि जिन कमलनाथ को बिना बताए धरना कर रहे थे, उन्हें बायपास कर रहे थे लेकिन अब दिग्विजय को ही बायपास होना पड़ा।आखिर उनके गुस्से की वजह कमलनाथ का बढ़ता रुतबा तो नहीं। बात ये भी हो सकती है कि दिग्विजय ने समय मांगा लेकिन किसानों का दल कमलनाथ के नेतृत्व में सीएम शिवराज से मिलने पहुंचा क्या ये बात दिग्विजय को हजम नहीं हो रही जो मीडिया पर भड़क रहे हैं।
सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात ने पूरे मामले को एक नई दिशा दी है सीएम शिवराज ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में कमलनाथ से मिलने का तय किया इसमें सीएम शिवराज की कूटनीति साफ-साफ दिखाई दी जिसके सामने दिग्विजय धराशाई हो गए।