नशा नाश की जड़ है, नशा अंदर से छोड़ना पड़ेगा- खातेगांव में बोले CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास के खातेगांव स्थित करुणाधाम आश्रम परिसर में ‘नर्मदा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर मैया से सर्वदा मध्यप्रदेश पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना की। सीएम ने सभा मे नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि मैं संकल्प करता हूं कि शराब या अन्य नशे से दूर रहूंगा। समाज के बाकी भाइयों, व्यक्तियों को दूर रखने का प्रयत्न करूंगा। नशा नाश की जड़ है, हम इसको नहीं लेंगे।
नशे को लेकर सीएम की जनता से अपील
सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि शराब को बढ़ावा देना कतई सरकार का उद्देश्य नहीं है। जहां-जहां नशा मुक्ति का भाव बनता जाएगा हम दुकानें बंद करते चले जाएंगे। जहां माताओं और बहनों को दिक्कत का सवाल आता है तो कहेंगे दूर ले जाओ, यहीं पर क्या जरूरत है? आज इस पवित्र प्रांगण से मैं आपके सामने एक अपील करना चाहता हूं। नशा अंदर से छोड़ना पड़ेगा। सरकार भी समाज के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाएगी।
दुराचार करने वाले को आर्थिक रूप से तोड़ेगे, फंदे पर लटकाएंगे
मध्यप्रदेश में हमने तय किया है कि अगर बेटी के साथ कोई दुराचार करेगा तो उसे सीधे फांसी के फंदे पर लटकाएंगे। 76 लोगों को फांसी की सजा है; अभी फांसी पर लटके नहीं क्योंकि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से हाईकोर्ट, हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट , फिर राष्ट्रपति जी। दूसरा हमने तय किया है कि अगर ऐसी गड़बड़ की तो केवल जेल नहीं भेजेगा मामा, क्योंकि जेल जाओगे जमानत हो जाएगी। अगर ऐसी गड़बड़ की तो आर्थिक रूप से तोड़कर धर दूंगा। पता नहीं चलने दूंगा कहां चले गए। सख्ती से कार्यवाही होगी। ये कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है; चल रहे हैं बुलडोजर। अत्याचारियों का क्या करोगे।