महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जरुरी कदम उठाया जाए- CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कहा कि, प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध घटित हो रहे अपराधों के लिए पुलिस विभाग की टॉलरेंस की नीति है। प्रदेश महिला सुरक्षा के लिए उन्नत प्रयास कर रहा है मुख्यमंत्री चौहान ने महिला अपराध रोकने के संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर महिला अपराध रोकना हमारी प्राथमिकता है।
महिला हेल्प डेस्क
प्रदेश में अब तक समस्त जिलों के 700 थानों में “ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क’ की स्थापना की गई।
महिला थाना
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रत्येक जिले में एक-एक महिला थाना स्थापित किया गया है। चालान की प्रति निःशुल्क उपलब्ध कराना – चालान की प्रति निःशुल्क दी जा रही है। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना हेतु वाहन, वीडियो कैमरा उपलब्ध कराना।
- महिला अपराध के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही – 06 एनएसए, 39 जिलाबदर, 45 हिस्ट्रीशीट/गुण्डा फाईल खोलने एवं 06ड्रायविंग लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
- अधिकार पत्र – नाबालिग अपहृत तथा गुमशुदा बालिकाओं के लंबित प्रकरणों में विवेचना की प्रगति
के बारे में समय-समय परपरिजनों/सूचनाकर्ता को अवगत कराने के लिये अधिकार पत्र’ प्रदाय किये जा रहे है। - आपरेशन हेल्पिंग हेण्ड – एक माह का विशेष अभियान “आपरेशन हेल्पिंग हेण्ड-1” प्रदेश स्तर पर
संचालित किया जा रहा है।
मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि महिलाओं पर अपराध कम हों।जिला वाइज़ इसका विश्लेषण करें। किसी भी कीमत पर महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकना ही हमें। ऑपरेशन मुस्कान हमको चलाना है, बच्चियों को ढूढ़कर लाना है।