CM शिवराज ने ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ का किया शुभारंभ, हर महीने मनाया जाएगा रोजगार दिवस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मंत्री साथियों के साथ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने भोपाल में ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ अंतर्गत स्वीकृत ऋण का स्वीकृति पत्र उद्यमियों को भेंटकर शुभकामनाएं दी। बता दें, आज मध्यप्रदेश में नई क्रांति का उदय हो रहा है और उसका नाम है उद्यम क्रांति।
हर महीने मनाया जाएगा रोजगार दिवस- सीएम
सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि एक दिन में रोजगार की सभी योजनाओं का लाभ देंगे। मैं बैंकर्स के साथ इसकी समीक्षा भी करता हूँ। हमने अब तक 14 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिलवाया है। 16 फरवरी को स्वरोजगार के कार्यक्रम में 5 लाख दो हजार से अधिक हितग्राहियों, 2776 करोड़ का लोन दिया। तीन महीने में 13 लाख 63 हजार से अधिक युवाओं को हमने स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया। हमने तय किया है कि रोजगार दिवस हर महीने मनाया जाएगा।
उद्यम क्रांति योजना
उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत युवाओं को 1 लाख से 50 लाख तक का लोन मिलेगा। इसमें ब्याज में सब्सिडी मिलेगी और लोन की गारंटी सरकार लेगी।अभी 6,000 लोगों की भर्ती की प्रक्रिया पुलिस सेवा के लिए जारी है। शिक्षक भर्ती भी जारी है। इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना भी जारी रहेगा। हमारी आजीविका मिशन की बहनें अच्छा काम कर रही हैं। उनके उत्पाद की मार्केटिंग हम कर रहे हैं।
विचार को मन में मरने मत दो उसे इम्प्लीमेंट करो- शिवराज
मैं चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश के बेटे-बेटी रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें। जो सोचते हैं, उसे क्रियान्वित करने की कोशिश करते हैं, वो ही सफल होते हैं। मेरी मंत्रियों, अधिकारियों और बैंकर्स की टीम बैठी है। यह आप सभी को भरपूर सहयोग करेगी। मध्यप्रदेश के बच्चों ने स्टार्टअप्स में कमाल किया है। हम अब मध्यप्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी लॉन्च करने वाले हैं। अगर कोई विचार मन में आता है, तो उसे मरने मत दो। उसे इम्प्लीमेंट करने की कोशिश करो। उसमें सहायता करने के लिए ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है।
भारत ने सबका दोनों हाथ फैलाकर सहयोग किया है
श्रीलंका के आर्थिक संकट पर सीएम बोले कि मुझे कहते हुए गर्व है कि दुनिया के किसी भी देश में संकट होता है, तो भारत दोनों हाथ फैलाकर उसका सहयोग करता है। आज श्रीलंका में अनाज भारत भेज रहा है। वआज अपने गेहूँ की मांग पूरी दुनिया में हो रही है। हमारे गेहूँ को एमपी व्हीट के नाम से जाना जाता है। इस समय किसानों को गेहूँ के इतने अच्छे रेट मिल रहे हैं कि खरीदी केंद्रों पर कम किसान आ रहे हैं।
अंत में सीएम का संदेश
अंत में सीएम ने सदेश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर इस साल देश में सबसे ज्यादा है। इसकी प्रति व्यक्ति आय 1.23 लाख रुपये हो गई है। सकल घरेलू उत्पाद बढ़कर 11.50 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आप सभी युवा साथी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठायें। आपकी सहायता के लिए मेरी टीम है। आइए, हम एक आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनायें जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सपना साकार हो सके।