हम मंदिर बनाएंगे- मुख्यमंत्री शिवराज
मप्र- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले माँ बीजासेन मंदिर सलकनपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए हुए और मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर जानकारी साझा की और भविष्य होने विकास का एजेंडा रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिनु सत संग विवेक न होई राम कृपा बिनु सुलभ न कोई। बचपन से ही मां विजयासन के दर्शन करने आते रहे, मां, तब आपके ऊबड़खाबड़ रास्ते भी भक्ति में आसान लगते थे। अब यहां जो भी हो रहा है, सब आपकी प्रेणा से, आपकी कृपा से, आशीर्वाद से ही हो रहा है।
बेटियां बोझ न रहें इसीलिये मां आपकी प्रेरणा से ही हमने कन्या विवाह योजना बनाई। कई लोग कहते हैं कि सरकार का काम तो स्कूल बनवाना, सड़कें बनवाना पुल बनाना है, अस्पताल बनाना है। ये शिवराज मंदिर क्यों बनवाने लगा है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं मेरे बहनों-भाइयों, हमारा धर्म, हमारी संस्कृति, हमारे आराध्य देव, हमारी मैया, इनके भव्य मंदिर बनें और मां सब पर कृपा करें, क्या यह सरकार का काम नहीं है? हम मंदिर बनाएंगे।
मंदिर परिसर मार्ग पर नवदुर्गा कॉरीडोर विकसित किया जा रहा है। इसमें मां दुर्गा के नौ रूपों को म्यूमरल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। वर्तमान में मंदिर में पर्यटन सुविधाएं विकसित की गई हैं। पार्किंग, 102 दुकानों का निर्माण और तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है।
आज मैं आभारी हूं कि आपने मैया की पादुका यात्रा संचालित की, 28 मई तक पादुकाएं गांव-गांव पहुंचीं।