CM शिवराज ने गौरव दिवस पर स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया
भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल गौरव दिवस 1 जून को सुबह 8 बजे भोपाल गेट पर विलीनीकरण दिवस पर झंडा वंदन किया साथ ही मशाल प्रज्वलित कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्जित की। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल गेट पर ही स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया।
मुख्यमंत्री ने ‘भोपाल गौरव दिवस’ के अवसर पर भोपाल गेट पर आयोजित कार्यक्रम में झंडावंदन किया एवं भोपाल रियासत में चले ‘विलीनीकरण आंदोलन’ में अपने प्राण आहुत करने वाले शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश तो 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन तब भोपाल आजाद नहीं हुआ था। यहां के नवाब ने भोपाल रियासत को भारत में विलीन करने से इनकार कर दिया था। तब विलीनीकरण आंदोलन चला और अनेक क्रांतिकारी शहीद हो गए। भोपाल के इतिहास से सब अवगत हो सकें इसलिए एक शोध संस्थान जैसी रचना बना कर राजा भोज, रानी कमलापति जी से लेकर अब तक का भोपाल का पूरा इतिहास उसमें समाहित हो सके, इसके प्रयास किए जाएंगे। अगले वर्ष से 1 जून को भोपाल में अवकाश भी रखा जाएगा।