फुटबॉल के दो बड़े खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास
Football : यूरो कप 2024 हाल ही में खत्म हुआ और इस यूरो कप को स्पेन की टीम ने जीत लिया। इसी बीच यूरो कप 2024 के खत्म होते ही दो फुटबॉलरों ने अपने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया है। आपको बता दें कि यह प्लेयर न ही स्पेन के हैं और न ही इंग्लैंड। यह खिलाड़ी स्विटजरलैंड के स्टार फॉरवर्ड शाकिरी और जर्मन आइकन थॉमस मुलर हैं, थॉमस मुलर को अपने समय के महान फुटबॉल खिलाड़ी में से एक माना जाता है। वहीं 34 साल के थॉमस मुलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कर जानकारी दी। इसी के साथ फॉरवर्ड शाकिरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा की सात टूर्नामेंट, कई गोल, स्विस सीनियर राष्ट्रीय टीम के साथ 14 साल और अविस्मरणीय क्षण। अब राष्ट्रीय टीम को अलविदा कहने का समय आ गया है। बहुत अच्छी यादें बनी हुई हैं और इसके लिए मैं आप सभी से कहता हूं धन्यवाद, वहीं थॉमस मुलर ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए यह जानकारी दी। उनकी यह पोस्ट स्विट्जरलैंड द्वारा यूरो 2024 के अपने आखरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में खेले जाने के नौ दिन बाद आई हैं जहां उनकी टीम पेनल्टी शूटआउट में हार गई थी।
यूरो कप का यह मैच उनके लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा। यह दोनों ही खिलाड़ियों के फैंस अब काफी ज्यादा मायूस हैं पर अपने लेजेंड्स के लिए कमेंट में गई अच्छी बाते भी शेयर कर रहें हैं।