14 लाख इनामी नक्सली हुआ ढेर, MP में चल रहे थे 8 केस

मध्यप्रदेश में सुरक्षा बलों ने 14 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। 14 लाख का यह इनामी नक्सली देश के 3 राज्यों में नक्सली एक्टिविटी में शामिल था। मध्य प्रदेश के बालाघाट में इस नक्सली को मारने के ऑपरेशन को सुरक्षा बलों ने अंजाम दिया है। नक्सली के ऊपर 14 लाख रुपयों का इनाम रखा गया था। सुरक्षा बलों को कई दिनों से नक्सली अपराधी की तलाश थी। कुछ समय पहले कोठिया टोला में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान नक्सली सोहन उर्फ उकस उर्फ आयतु को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इलाके में ऑपरेशन लगातार जारी है। घटना के बाद से पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आखिर कौन था सोहन उर्फ उकस उर्फ आयतु
मुठभेड़ में मारा गया 30 वर्षीय नक्सली सोहन उर्फ उकस उर्फ आयतु आईइडी (विस्फोटक) बनाने में एक्सपर्ट था। नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला था। वह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में नक्सली गतिविधियों में शामिल था। सोहन उर्फ उकस उर्फ आयतु के ऊपर मध्यप्रदेश में 8 केस चल रहे थे। सोहन उर्फ उकस उर्फ आयतु के पास से 315 बोर की रायफल तथा केनवुड वायरलेस सेट बरामद किए गए है।
हॉकफोर्स ने नक्सली को किया ढेर
हॉकफोर्स को सूचना मिली थी कि बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठियाटोला जंगल क्षेत्र में जीआरबी तथा केबी डिवीजन के नक्सलियों की गतिविधियां चल रही है। नक्सली सादे कपड़ों में राशन और जरूरी समान इकट्ठा करने के लिए कोठियाटोला गांव पहुंचने वाले थे। इस सूचना पर हॉकफोर्स ने कोठियाटोला गांव में सादे कपड़ों में जा रहे 10-12 नक्सलियों को पूछताछ के लिए आवाज लगाई थी। इस दौरान संदिग्ध नक्सलियों ने हॉकफोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा करते हुए हॉकफोर्स के जवानों ने भी नक्सलियों के ऊपर फर्यारिंग कर दी। इस दौरान नक्सली घने जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए। सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त केबी डिवीजन के खूंखार एसीएम सोहन उर्फ उकास उर्फ आयतु के रूप में की गई है।