दूध के कंटेनर से टकराई डबलडेकर बस, हादसे में 18 लोगो की हुई मौत

UP: उत्तरप्रदेश के उन्नाव में बुधवार 10 जुलाई को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा करीबन सुबह के 5:15 बजे हुआ था। हादसे में डबल डेकर बस दूध के टैंकर से जा टकराई थी, जिसकी वजह से बेहद गंभीर सड़क हादसा घटित हो गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर शोक जताया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह बिहार से दिल्ली जाने वाली डबल डेकर बस के दूध के कंटेनर में पीछे से घुसने के कारण गंभीर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों की सूची में 14 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। साथ ही इस घटना में 30 लोग घायल हुए हैं।

(बस की तस्वीर)
बस की रफ्तार थी तेज़
घटना में घायल हुए व्यक्ति ने बताया है कि रात में सड़क खाली होने की वजह से बस ड्राइवर ने बस को काफी तेज रफ्तार दी थी। ड्राइवर को बोला भी गया था कि बस की रफ्तार को धीमा करने के लिए पर ड्राइवर ने खाली रोड देखकर किसी की न सुनी। सुबह दूध से भरा हुआ टैंकर बस को ओवरटेक कर आगे निकल गया था। टैंकर के ओवरटेक होते ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस टैंकर से जा टकराई। टकराव इतना भयानक था कि आवाज होने पर आस पास मौजूद लोगो को यह बम विस्फोट लगा था।
बस ड्राइवर है लापता
बस हादसे के बाद से ड्राइवर लापता है। पुलिस के मुताबिक बस यूपी की है। घटना के बाद से चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द बस ड्राइवर उनकी गिरफ्त में होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल में भर्ती घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पीएम मोदी ने की अनुग्रह राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है। उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा। साथ ही पीएम मोदी ने उन्नाव दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। और अस्पताल में भर्ती घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दु:ख
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है। बयान में कहा गया कि मैं इस आकस्मिक मृत्यु के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
