कल मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस, CM शिवराज करेंगे लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना का शुभारंभ
कल 8 मई को सीएम शिवराज की आगवानी में मध्यप्रदेश की धरा पर लाड़ली लक्ष्मी दिवस धूम से मनाया जाएगा और इसी दौरान सीएम शिवराज लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना का भी शुभारंभ करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना अब 8 मई से लागू होगी। इसकी वजह है कि इसमें पहले की तुलना में और भी ज्यादा सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। बता दें, सीएम शिवराज ने यह बात भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की 42 लाख बेटियां जुड़ी हैं। अब उन परिवारों से मोर्चा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करें और उन्हें संगठन से जोड़ें। सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को राजनीतिक तौर पर सशक्त किया। नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण हमारी सरकार ने किया।
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस है। 2 तारीख की शादियां बहुत थी जिसके कारण हमने 8 तारीख का तय किया यह कार्यक्रम शाम 6:30 पर आयोजित किया जायेगा। पूरे प्रदेश की लाडली लक्ष्मी बेटियां वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगी। अपनी बेटियों को देख कर मेरा रोम रोम पुलकित हो जाता है। जीवन धन्य, सफल और सार्थक लगता है। इन्हीं बेटियों को मैंने गोद में खिलाया था और लाडली लक्ष्मी का सर्टिफिकेट दिया था। अब वो बेटियां बड़ी हो गई हैं। बेटियों को देख कर मन आनंद और प्रसन्नता से भर जाता है मैं तो, बेटियों में हमेशा देवी देखता हूं।