CM शिवराज की कैबिनेट बैठक में महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, गृहमंत्री ने दी जानकारी

मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई थी।इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद मंजूरी दी गई। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी है।

हमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- भारत सरकार द्वारा फसल बीमा योजना को अनुमोदित किया गया है। बीमा के लिए हमारे यहां सबसे ज्यादा राशि पिछली बार भी दी गई थी और इस बार भी दिए जाने का निर्णय लिया गया। किसानों का सर्वे सैटेलाइट के द्वारा होगा। जिससे भ्रम की स्थिति नहीं होगी, और किसानों की दिक्कत नहीं होगी। किसानों के लिए अनेक सौगातें ​दी गई हैं। इस बैठक में रामपुरा मनासा सुक्ष्म उद्यम सिंचाई योजना में प्रशास​कीय स्वीकृति दी गई है 215 गांवों को सिंचाई की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। वही बैठक में चर्चा हुई है कि, बुरहानपुर की योजना में रोजगार की दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण कदम होगा, इसमें लगभग 4 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

नरोत्तम मिश्रा ने आगे बताया है कि, सीएम की कैबिनेट बैठक में भू-राजस्व संहिता में मध्यप्रदेश में संशोधन किया गया है। पहले कमिश्नर निर्णय लेते थे अब दो ​लोग निर्णय लेंगे, एकल पीठ की जगह बेंच इसकी सुनवाई करेगी। आज बैठक में तीन महत्वपूर्ण पुरस्करों की घोषणा की गई है। प्रति पुरस्कार की सम्मान राशि 5 लाख होगी। आवेदन मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही करेंगे। पुरस्कार प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे।

कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

  • 31 मई को प्रधानमंत्री हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में सीधा संवाद व गरीब कल्याण योजनाओं का प्रारंभ करेंगे।
  • मुख्यमंत्री 27 तारीख को गांव से बात करेंगे जिसमें समरस पंचायतों को विस्तार से बताएंगे कि कैसे गांव समरस बनें।
  • मध्यप्रदेश गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार नवाचार। इन ​तीन पुरस्कारों की घोषणा की गई है। ग्रामीण ऋण विमुक्त विधेयक को भी कैबिनेट के द्वारा अनुमति प्रदान की गई है।
  • तीन महत्वपूर्ण पुरस्करों की घोषणा की गई है। प्रति पुरस्कार की सम्मान राशि ₹5 लाख होगी। आवेदन मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही करेंगे। पुरस्कार प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे।
  • भू-राजस्व संहिता में मध्यप्रदेश में संशोधन किया गया है। पहले कमिश्नर निर्णय लेते थे अब दो ​लोग निर्णय लेंगे, एकल पीठ की जगह बेंच इसकी सुनवाई करेगी।
  • बुरहानपुर की योजना में रोजगार की दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण कदम होगा, इसमें लगभग 4 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • रामपुरा मनासा सुक्ष्म उद्यम सिंचाई योजना में प्रशास​कीय स्वीकृति दी गई है 215 गांवों को सिंचाई की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
  • किसानों का सर्वे सैटेलाइट के द्वारा होगा। जिससे भ्रम की स्थिति नहीं होगी, और किसानों की दिक्कत नहीं होगी। किसानों के लिए अनेक सौगातें ​दी गई हैं।
  • भारत सरकार द्वारा फसल बीमा योजना को अनुमोदित किया गया है। बीमा के लिए हमारे यहां सबसे ज्यादा राशि पिछली बार भी दी गई थी और इस बार भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
  • 27 तारीख को मूंग की दाल का वितरण, 28 तारीख प्रधानमंत्री आवास साढ़े सात लाख लोगों को प्रदान किए जाएंगे। इसी दिन महामहिम राष्ट्रपति आ रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 29 तारीख को उज्जैन में कार्यक्रम है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us