अक्षय कुमार सीएम शिवराज की इस योजना के हुए मुरीद, कहा- मैं कुछ कर सका तो मुझे खुशी होगी
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनजागरण के लिए ठेला लेकर खिलौने मांगने का कार्यक्रम करने जा रहे हैं जिसको लेकर काफी चर्चा हैं वही ट्विटर पर देश के प्रसिद्ध एक्टर अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर पर रिट्विट करके कहा हैं कि ” सर मुझे खुशी होगी अगर में किसी आगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं।” बता दें,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए हाथ ठेला लेकर खिलौने जोड़ेंगे और इस अभियान की शुरुआत करेंगे। बच्चों के लिए खिलौने एंव जरूरी सामान एकत्र करने के लिए यह अभियान भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से शुरू होगा।
फ़िल्म एक्टर अक्षय कुमार के ट्वीट से जहाँ आज का यह कार्यक्रम फिल्मी हस्तियों एवं देश के कोने कोने में चर्चा का विषय बन गया हैं। इसके बाद जबाब में सीएम शिवराज ने कहा कि अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा।
कुमार विश्वास भी सीएम के साथ
अक्षय कुमार के बाद कवि कुमार विश्वास का भी सीएम शिवराज को साथ मिला है। वे बच्चों के लिए स्वरचित बाल साहित्य और अन्य जरूरी पुस्तकें भेजेंगे। कुमार ने लिखा कि जन-भावनाओं को सामाजिक-सरोकारों से जोड़ने का यह एक वरेण्य व उत्तम प्रयास है शिवराज जी।इन प्यारे नौनिहालों के लिए कुछ स्वरचित बाल-साहित्य व अन्य ज़रूरी पुस्तकें भेज रहा हूँ।मेधावी मध्यप्रदेश के इन नन्हें नौनिहालों को आकाश भर आशीर्वाद। जयहिंद।
सीएम ने कुमार विश्वास के जवाब में लिखा कि कुमार विश्वास जी, आपकी रचनाओं में राष्ट्रप्रेम व सामाजिक कर्तब्यबोध का भाव हमेशा रहता है। आपके द्वारा प्रदत्त सामग्री से निश्चित ही हमारे नौनिहालों को प्रेरणा प्राप्त होगी। मैं आपकी इस अमूल्य भेंट हेतु, इन नौनिहालों की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।