मतदाता सूची से नाम कटने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शहजान अहमद सिद्दीकी के सपने चकनाचूर
राजधानी भोपाल में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। लंबे समय से वार्ड में चुनाव लड़ने को लेकर मेहनत कर रहे प्रत्याशी भी दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतारकर पार्टी से टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कई लोगों ने इस बीच ऐ फॉर्म भर दिया है तो पार्टी से हरि झंडी मिलने के बाद बी फार्म भरने का इंतजार किया जा रहा है।
उसी बीच राजधानी भोपाल के वार्ड 42 में लंबे समय से चुनाव की तैयारी में जुटे एक पार्षद प्रत्याशी का वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के बाद सपने चकनाचूर हो जाने का मामला सामने आया है। शहर के वार्ड 42 से पार्षद का चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके पीड़ित शेहजान अहमद सिद्दीकी का आरोप है कि उनके भविष्य को खत्म करने के मकसद से षड्यंत्र पूर्वक नई मतदाता सूची से उनका नाम काटा गया है। शेहजान अहमद सिद्दीकी ने अपने आवास पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पूरे परिवार के नाम मतदाता सूची में दर्ज है सिर्फ उन्हीं के नाम को चिन्हित कर काटा गया है। जब यह बात उन्हें पता चली तो उन्होंने शहर एसडीएम,निर्वाचन आयोग और कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की है उसके बावजूद भी अब तक उनका नाम नहीं जोड़ा गया है। शेहजान अहमद सिद्दीकी ने कहा कि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी उन्होंने नाम जोड़ना चाहा मगर विभाग द्वारा 1 दिन के लिए उनका नाम जोड़ा गया और अगले ही दिन उस नाम को फिर से काट दिया गया जिसके प्रमाण भी उनके पास मौजूद है। शेहजान अहमद सिद्दीकी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने की मांग की है।