गुना मामले में CM शिवराज सख्त : ग्वालियर IG को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना में देर रात हुई घटना के संबंध में निज निवास पर उच्चस्तरीय आपात बैठक ली। इस बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित, सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में घटना के बाद घटनास्थल पर देरी से पहुंचने में कारण सीएम ने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाया है।
सीएम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है, जांच पूरी चल रही है एक शव भी बरामद हुआ है पास के गांव में गोली लगने से मौत हुई है। लेकिन घटना की पूरी जांच हो रही है पुलिस फोर्स भेजी गई है अपराधी किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं कार्यवाही उदाहरण बनेगी। घटना में शहादत देने वाले हमारे तीनों पुलिस के साथी भाई राजकुमार जाटव, धीरज भार्गव और सिपाही संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। इन्होंने अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने आपको न्योछावर किया है।शिकारियों को रोकने के लिए खड़े थे। यह कल्पना नहीं थी कि अचानक ऐसे गोली चलेगी। लेकिन उन्होंने शहादत दी है और उन्होने भी गोली चलाई और इसलिए उनकी शहादत का मैं सम्मान करता हूं।
सिवनी मामले में सीएम ने SIT गठित करने का दिया निर्देश
वहीं विगत दिनों सिवनी जिले में हुई आदिवासी साथियों की दुखद मृत्यु और पूरे प्रकरण की जांच अब SIT करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने SIT का गठन कर शीघ्र जांच शुरू करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री चौहान ने घटना क्षेत्र के पुलिस थाना कुरई और चौकी बादलपार के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है।