CM शिवराज ने कैबिनेट की बैठक में कहा- OBC वर्ग को न्याय दिलाना, चुनाव में जुटना और जीतना है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव के प्रचार में जन-जन तक जन हितैषी योजनाओं को पहुंचाने का सीएम शिवराज ने आह्वान किया। सीएम ने यह भी कहा कि हम पूरे आत्म विश्वास के साथ महाविजय का इतिहास रचने ओबीसी को न्याय देकर, समाज के सब वर्गों को न्याय देकर हम आगे बढ़ने का काम करेंगे।
सीएम ने कहा कि अध्यक्ष जी और पूरी टीम से मेरा कहना है कि बूथ की जो हमने रचना की है अब हम पूरी ताकत के साथ उस रचना को सक्रिय कर दें, इतने काम है अपने केंद्र सरकार के, राज्य सरकार के उन कामों के आधार पर हम जाएंगे। अनाज से जुड़ा, आवास से जुड़ा, गरीबों को निशुल्क प्लाट दिया, मुख्यमंत्री भूआवासीय योजना में, योजनाओं की पूरी सूची बनाकर देंगे। 1-1 हितग्राही से संपर्क करेंगे। शहर में भी करेंगे गाँव में भी करेंगे । पार्टी ने जो रचना पिछली बार बनाई थी चुनाव उसी लाइन पर होंगे। लेकिन एक बात जो जरूरी लगती है, अच्छे सोशल वर्कर समाजसेवी अच्छे ऐसे लोग जिन्होंने लोगों के हित में काम किया है, उन सब को भी ढूंढ लेंगे जोड़ेंगे और बेहतर ढंग से सबको प्रतिनिधित्व देते हुए भारतीय जनता पार्टी टिकट भी देगी।।
सीएम ने उत्साह के साथ आगाज करते हुए कहा कि अब कोई कसर छोड़नी नहीं है। आज से तैयारी जारी, हम तो हमेशा तैयार थे, पीछे तो कांग्रेस भगी। और इसलिए अभी नगरीय निकाय की और हमारे पंचायत के चुनाव की जो व्यवस्था पार्टी ने बना रखी है,वही व्यवस्था तत्काल काम करना प्रारंभ करेगी। तत्काल आप बैठना प्रारंभ करें नीचे तक की तैयारी प्रारंभ करें।
ओबीसी को न्याय दिलाना, चुनाव में जुटना और जीतना है
चुनाव की तैयारी के जितने भी आयाम होते हैं आज यह बैठक अध्यक्ष जी ने की अब बाकी सभी बैठक तुरंत शुरू हो जाएंगी। मैंने भी विदेश यात्रा रद्द कर दी है। अब केवल एक ही चीज, ओबीसी को न्याय भी दिलाना है, चुनाव की तैयारी करके जीतना है। हमने ओबीसी वर्ग के लिए ईमानदार प्रयास किए। हमने ओबीसी आयोग बनाया । ओबीसी कमीशन गाँव-गाँव घूमा हमने पूरी रिपोर्ट तैयार की। ओबीसी कमीशन ने रिपोर्ट सबमिट की, हमने रिपोर्ट मांगी और वो रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में सबमिट की, हमारा मामला महाराष्ट्र से बिलकुल अलग है। हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार, सोचने का समय गया, चलो रचें इतिहास नया।
27 पर्सेंट से ज्यादा ओबीसी को टिकट देंगे
,सीएम ने कहा कि हमारा साफ कहना है कि 27 पर्सेंट से ज्यादा टिकट भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वर्ग के भाई-बहनों को देगी। और हम पार्टी की तरफ से ओबीसी को टिकट देकर हम पूरा न्याय करेंगे। यह पार्टी का निश्चय है। और इसलिए हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं। मॉडिफिकेशन के लिए हम गए हैं उसकी पूरी तैयारी हम करा के आए हैं। लेकिन चुनाव की भी पूरी तैयारी करेंगे। क्योंकि ओबीसी के साथ हर हालत में न्याय होगा। हम 27 पर्सेंट से ज्यादा टिकट देकर न्याय करेंगे। अध्यक्ष जी ने भी इस बात को कहा है, मैं भी मुख्यमंत्री के नाते कह रहा हूं पार्टी का फैसला है हम 27 पर्सेंट से ज्यादा ओबीसी को टिकट देंगे।
सीएम ने याद दिलाया कांग्रेस का महापाप
सीएम ने बैठक में कहा कि तीन-तीन मुख्यमंत्री कांग्रेस ने नही, भारतीय जनता पार्टी ने दिए। कांग्रेस ने तो ओबीसी के किसी आदमी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया, लेकिन कांग्रेस ने षड्यंत्र और महापाप किया है। इनके इस पाप का पर्दाफाश भी करना है लेकिन दूसरी बात जो अध्यक्ष जी ने कही है कि हम हर संभव प्रयास करेंगे कि ओबीसी के आरक्षण के साथ चुनाव हों। चलते चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है। हम लोगों की तैयारी पूरी हो गई थी, हम लोग तो मैदान में जा रहे थे। कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई और इतना बड़ा महापाप किया कि उसी के कारण ओबीसी का आरक्षण रुक गया। अंततः हम लोगों ने प्रयत्न किए कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों। फिर एक स्टेज आयी थी जिससे चुनाव स्थगित हुए लेकिन हमने ईमानदार प्रयास किया मैं आपको टॉकिंग पॉइंट्स के रूप में ये बात कह रहा हूँ।