CM शिवराज ने ‘मुख्यमंत्री भू-अधिकार’ योजना के हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का किया वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री भू-अधिकार’ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कर इस योजना का शुभारंभ किया हैं। कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से संवाद किया, इस अवसर पर राजस्व मंत्री भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि मैं और मेरी सरकार आपकी जिंदगी में बदलाव और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए है। हम आपकी जिंदगी को बेहतर बना पायें, सरकार चलाने का यही हमारा उद्देश्य है। ‘मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना’ हमने बनाई, ताकि कई वर्षों से जिनका जमीन पर कब्जा है, उन्हें उसका वैधानिक अधिकार मिल जाये, अपनी जमीन होने का अलग सुख है, आज आपका चेहरा देखकर यह एहसास हो रहा है। ‘मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना’ में पहले 2014 से जिनका जमीनों पर कब्जा था, वही पात्र थे, लेकिन अब हमने फैसला किया है कि 2018 से भी जिसका कब्जा होगा, उसे भी पट्टा देकर जमीन का मालिक बनायेंगे।
प्रधानमंत्री भी गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री भी गरीब कल्याण की कई योजनाएं चला रहे हैं और देश को आगे ले जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं। साथ ही राज्य की योजनाएं जो हम बना रहे है” लोग तीन-तीन पीढ़ी से रह रहे हैं लेकिन जमीन का अधिकार नहीं है। आपकी तकलीफ दूर करने के लिए हमने योजना बनाई और तय किया कि कई वर्षों से जिनका कब्जा है। उनके कब्जे की जमीन पर उन्हें अधिकार देंगे। सीएम ने कहा कि, नाममात्र का शुल्क लेकर जमीन के आकार के आधार पर ये जमीन आपके नाम कर दी जाए। अपनी जमीन होने का अलग सुख और आनंद है। आपको ये अधिकार है। आज लगभग 4 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है। इन्हें मेरा शुभकामना संदेश भी आएगा।
महत्त्वपूर्ण बातें
- संबल से जिनके नाम काट दिए गए हैं अगर वे गरीब और पात्र हैं तो फिर से आवेदन दे दो। संबल योजना में फिर से उनको ई-कार्ड बनाकर दिया जाएगा, उनके बच्चों की फीस सरकार भरवाएगी।
- सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे, हमारे सामाजिक दायित्व भी हैं। जल्दी ही ये आदेश निकल जाएगा कि 2018 तक के जिनके कब्जे है। उनको इस योजना का लाभ देंगे।
- नगरीय क्षेत्र के भाई-बहनों से मैं कहना चाहता हूं, नगर के मास्टर प्लान में गरीबों की जमीन मकान के लिए बची रहे ये सुनिश्चित करेंगे।
- आज मैं अपना संकल्प व्यक्त कर रहा हूं कि जिस गरीब के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको रहने की जमीन का टुकड़ा देकर ही हम चैन की सांस लेंगे।
- सरकार वो, जो जिंदगी के हर मोड़ पर आपके साथ खड़ी हो जाये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री योजना के माध्यम से गरीबों को भरपूर राशन मिल रहा है, ताकि हमारे गरीब भाई-बहन को भरपेट भोजन मिल सके।