आखिर क्यों बुराहनपुर कलेक्टर को CM शिवराज ने लगाई फटकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को फटकार लगाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर इधर उधर देख रहे थे और दूसरे लोगों से बाते कर रहे थे। यह देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि जब में बोल रहा हूँ तो तुम्हे बात करने का अधिकार नहीं है। मैं सब देख रहा हूँ। सब पर मेरी नज़र है। इसलिए जो मैं कह रहा हूँ ध्यान सुनो इधर उधर बात मत करो। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।