मोची बंधुओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए CM शिवराज, हर साल संत रविदास जयंती मनाई जायेगी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास परिसर में आयोजित मोची बंधुओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। इस दौरान सीएम ने अपने भाषण में कहा कि मेरा लक्ष्य है, भाजपा का लक्ष्य है जो सबसे पीछे उसको आगे लाना। एक भगवान ने हमको बनाया, हम सब बराबर हैं।
हर साल संत रविदास जयंती मनाई जायेगी- सीएम
सीएम ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी अद्भुत संत थे, संत रविदास जी महाराज के चरणों में मैं प्रणाम करता हूँ। उन्होंने कहा था ‘ऐसाचाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट बड़ा सब संग बसे रैदास रहे प्रसन्न’। हर वर्ष, हर पंचायत में रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। रविदास जयंती हर साल धूमधाम से मनाने का फैसला हमने किया है अब हर साल संत रविदास जयंती मनाई जायेगी। महान संत परम श्रद्धेय रविदास जी ईश्वर की भक्ति का मार्ग दिखाने के साथ गरीब कल्याण का अद्वितीय संकल्प हैं। उन्होंने जीवन में जो कुछ भी अर्जित किया, उसे गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया। संत रविदास जी तब प्रसन्न रहेंगे, जब गरीब को रोटी और सबको सम्मान मिलेगा। महान संत परम श्रद्धेय रविदास जी ईश्वर की भक्ति का मार्ग दिखाने के साथ गरीब कल्याण का अद्वितीय संकल्प हैं। उन्होंने जीवन में जो कुछ भी अर्जित किया, उसे गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया।
मामा मुख्यमंत्री है और भाजपा की सरकार है- सीएम
हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार का संकल्प है कि हमारे जो भाई-बहन समाज की सबसे अंतिम पंक्ति में रह गए हैं, उन्हें हमें सबसे आगे लेकर आना है। उन्हें बराबरी और समानता का अधिकार देना है। समाज के चयनित 78 नागरिकों को 10 – 10 हजार रुपये का सहयोग दिया जाएगा जिससे वो अपनी दुकान में उपयोगी सामान ला सकें। इनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था भी हम करेंगे एवं 1-1 किट भी प्रदान की जाएगी। सबको रहने के लिये मकान भी हमारी प्राथमिकता है, जो रह गए हैं उन्हें भी मकान मिल जाये। आपकी आंखों में आसूं नहीं रहने देंगे, आपके मुख पर मुस्कान लाएंगे इसलिये मामा मुख्यमंत्री है और भाजपा की सरकार है। मोची भाइयों आपकी आँखों में आंसू नहीं रहने देंगे आपके चहरे पर खुशियां लाएंगे, इसलिए ही तो मामा मुख्यमंत्री है। मेरे बंधुओं, आप बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता मत करना, उसका इंतजाम हमारी सरकार ने पहले ही कर दिया है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम में भी एडमिशन मिलने पर सरकार बच्चों की फीस भरवायेगी
बुधनी विधानसभा में 78 भाई बहन ऐसे निकले हैं जो मोची के कार्य में लगे हैं
- काम धंधा ठीक चले इसके लिए उनको 10-10 हजार रुपये के चेक दिए जाएंगे, ताकि सब सामान खरीद लें।
- एक मोची किट निशुल्क भेंट की जाएगी, जिसमें चमड़े का काम करने के लिए सब जरूरी सामान दिए जाएंगे।
- अच्छी ट्रेनिंग करवाई जाएगी, ताकि अच्छी डिजाइन, कला कौशल में जूते बनाए। क्रिस्प के साथ मिलकर कलेक्टर ट्रेनिंग करवाएंगे।
- प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ दिलवाए। खाद्य सुरक्षा मिशन अतंर्गत समस्त परिवारों को लाभांवित जाए।
- रहने के लिए सब को मकान, अन्न मिलने लगे, इलाज के लिए आयुष्मान योजना का लाभ मिल जाए और संबल योजना का लाभ मिले।
- आयुष्मान भारत, संबल, प्रधानमंत्री आवास और लाडली लक्ष्मी योजनातंर्गत लाभांवित किया जाएगा।
- स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ दिया जाएगा और महिला सदस्यों को स्व-सहायता समूह से जोड़ा जायेगा ।
- मुख्यमंत्री पादुका योजना बनाई गई है, जिसमे आधुनिक टेक्नोलॉजी और मशीनों पर हम काम करेंगे।