Punjab Police ने BJP नेता बग्गा को किया गिरफ्तार, पंजाब पुलिस पर मामला दर्ज
हाल ही में बड़ी खबर सामने आई हैं जहां दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें, बीजेपी नेता पर पंजाब के पटियाला में 1 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने समेत आपराधिक धमकी देने के आरोप हैं।
क्या था बयान
दरअसल, तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर हमला किया था। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में एक बयान दिया था। इसी पर बग्गा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे तो वह भी जरूर बोलेंगे। अगर अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो वह बोलेंगे। फिर चाहे उसके लिए उन्हें जो अंजाम भुगतना पड़े। इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है जिसमें बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था।
पंजाब पुलिस पर मामला दर्ज
वहीं बग्गा की ग्रिफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। और पंजाब पुलिस को हरियाणा में रोक लिया गया है।